रिपोर्ट - अभिलाष
थाना पनकी पुलिस द्वारा सूचना दी गयी कि दो संदिग्ध व्यक्ति कल्याणपुर की ओर भाग रहें, जिनका पनकी पुलिस द्वारा पीछा किया जा रहा है, इस सूचना पर चौकी प्रभारी आवास विकास-3 थाना कल्याणपुर मयफोर्स पनकी रोड़ पर चैकिंग करने लगें, तभी पनकी की तरफ से एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखायी दिये जिन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो बिना रूके तेजी से भागने लगे और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे। जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जबावी कार्यवाही की गयी। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी, और घायल होकर गिर गया एवं दूसरा साथी बदमाश मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनो बदमाशों को पुलिस हिरासत में लेकर नाम पता पूंछा गया तो उन्होने अपना नाम 1.सोनू झा उर्फ नटवर पुत्र मदन झा नि0 सीटीआई कच्ची बस्ती थाना गो0नगर कानपुर नगर (घायल) 2.टिंकू सोनकर पुत्र देवानन्द सोनकर नि0 सीटीआई कच्ची बस्ती थाना गो0नगर कानपुर नगर बताया, दोनो गिरफ्तार अभियुक्त दिनांक 22.07.19 को थानाक्षेत्र पनकी में हुई 25,000/रू0 व मोटर साइकिल लूट में वाॅछित है। बदमाशों के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद मोटर साइकिल हीरो होण्डा पैशन प्लस व 700/रू0 नगद बरामद हुये। घायल/गिरफ्तार बदमाशों के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास आदि के मुकद्में पंजीकृत है और अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में सीएससी कल्याणपुर में उपचार हेतु भेजा गया एवं साथी गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कल्याणपुर हवालात दाखिल किया गया। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 170/19 धारा 392 भादवि थाना गो0नगर कानपुर नगर।
2. मु0अ0सं0 279/19 धारा-392 भादवि थाना पनकी कानपुर नगर
3. मु0अ0सं0 281/19 धारा 307 भादवि थाना पनकी कानपुर नगर
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 170/19 धारा 392 भादवि थाना गो0नगर कानपुर नगर।
2. मु0अ0सं0 279/19 धारा-392 भादवि थाना पनकी कानपुर नगर
3. मु0अ0सं0 281/19 धारा 307 भादवि थाना पनकी कानपुर नगर
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।