रिपोर्ट- पुनीत मिश्रा
फर्रुखाबाद में दो दिन से
गायब बच्चा का शव कुए में मिलाने से सनसनी फ़ैल गयी ।जानकारी होने पर उसकी
लाश कुएं से बरामद हुई। पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल भेज दिया। शव जिस
स्थिति में मिला है उससे यही लगता है कि बालक के साथ पहले कुकर्म किया गया,
फिर उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंका गया।जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली
क्षेत्र के छोटा बंगशपूरा निवासी यूसुफ अंसारी का आठ वर्षीय पुत्र मो0 उजैर
बीते गुरुवार से घर से अचानक गायब हो गया। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश
की। लेकिन पता ना लगने पर पुलिस को भी सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने
भी बीती रात पड़ताल की लेकिन उजैर का कोई पता नही चला।आज सुबह कुछ लोगों
ने उजैर की चप्पल बड़ा बंगशपुरा में एक अमरूद के बाग में पड़ी देखी। जिसके
बाद मौके पर भीड़ लग गयी। सूचना पर उपनिरीक्षक बनी सिंह और शहर कोतवाल
देवेंद्र दुबे मौके पर पँहुचे। तलाश के दौरान उजैर का शव अंधे कुंए में
पड़ा मिला, जिससे सनसनी फैल गयी। मृतक के हाथ उसके पैजामे के नाड़े से पीछे
की तरफ बांधे गये थे। उसके गले मे रस्सी बंधी हुई थी। उजैर की हत्या के
साथ उसके साथ कुकर्म किये जाने की भी आशंका जाहिर की जा रही है। पुलिस ने
शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।