*दीन दुखी के संकट हरते है हनुमान*
वाराणसी।हनुमत कृपा परिवार के तत्वावधान में व संकट मोचन संकीर्तन मंडल द्वारा काशी में गोस्वामी तुलसीदास द्वारा स्थापित बारह हनुमत मंदिरों में रामधुन गान के क्रम में आज तुलसी घाट हनुमान मंदिर में भक्तों द्वारा अनेकानेक भजन वह हरि नाम की धुन गाकर पूरे माहौल को राममय कर दिया आज पूर्वान्ह में मानव कल्याणार्थ के निमित्त काफी संख्या में महिला पुरुष हनुमान भक्तों ने मंदिर प्रांगण में "दीन दुखी के संकट हरते हैं हनुमान"... "हनुमत तेरी कृपा से सब काम हो रहा है"...जैसे अनेकों भजनों सहित श्री राम नाम संकीर्तन का भक्तिमय गान कर हनुमत के चरणों में अर्पित किया तत्पश्चात गंगा में बजड़े पर सवार हो सभी महिला पुरुष भक्तों ने हरि नाम धुन का गान करते सभी घाटों का भ्रमण किया संयोजक जीतेंद्र खनेजा बबलू ने बताया कि मानव कल्याणार्थ के निमित्त मां गंगा की गोद में सामूहिक रुप से संकीर्तन हुआ इस अवसर पर भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया कार्यक्रम में शेखर त्रिपाठी अजय त्रिपाठी घनश्याम जायसवाल मंजू दुबे अजय जायसवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।