गोरखपुर।चौरी चौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गौनर रमदसहा टोला निवासी धर्मदेव पासवान पुत्र बाबू लाल पासवान जो सीआरपीएफ के चौथी बटालियन रायगढ़ उड़िया में हवलदार पद पर कार्यरत थे जिनको डियूटी के दौरान 29-12-2019 को नक्सलियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था जिसका दो महीने बाद डेड बॉडी मिला। जिसका आज 28-02-2020 को गौनर के रमदसहा टोला में पहुंचा। सर्व प्रथम बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान और चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने बड़े श्रद्धा पूर्वक पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
ब्यूरो गोरखपुर कृृृपा शंकर चौधरी
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।