कैलाश सिंह विकास
पिण्डरा में आकाशीय बिजली गिरने मृत जगन यादव की पत्नी कलावती को 12 घंटे के अंदर 04 लाख रुपये की शासकीय सहायता राशि उपलब्ध करा दी गयी
वाराणसी । विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा घोषित महामारी ‘नोवल कोरोना वायरस‘ (कोविड-19) से बचाव हेतु देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान शासन के मंशा अनुरुप आम जनता/प्रभावित लोगों को राहत कार्य एवं अन्य सुविधाओं को पहुचाने हेतु जिला प्रशासन वाराणसी द्वारा जन-समान्य हेतु आकस्मिक एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाये की गयी हैं।
आज शनिवार को जनपद वाराणसी की तहसील पिण्डरा में आकाशीय बिजली गिरने से 01 व्यक्ति जगन यादव पुत्र स्व0 जोखन यादव निवासी ग्राम रसूलहां, तहसील पिण्डरा,वाराणसी की मृत्यु हो गयी, जिनकी पत्नी श्रीमती कलावती को 12 धण्टे के अंदर 04 लाख रुपये की शासकीय सहायता राशि उपलब्ध करा दी गयी है तथा घायलों को भी चिकित्सा सुविधा एवं धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है।
लॉकडाउन के दौरान गैर प्रदेश/जनपद से आये हुए फंसे लोगो के साथ-साथ जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब/असहाय व्यक्तियों/परिवारों को उपजिलाधिकारियों एवं शहरी क्षेत्रों के गरीब/असहाय व्यक्तियों/परिवारों को अपर नगर मजिस्ट्रेट एवं नगर निगम अधिकारियों के माध्यम से राशन किट उपलब्ध कराये जा रहे है, जनपद में अब तक कुल 32625 राशन किट (आटा,चावल,आलू,दाल, सरसों का तेल, हल्दी, मिर्चा,नमक आदि) का वितरण किया जा चुका है तथा गैर जनपद के व्यक्तियों को उनके गृह जनपद को बसों के माध्यम से भेजा गया तथा प्रत्येक परिवार को राशन किट भी उपलब्ध कराया गया, जिसमें 10 कि0ग्रा आटा, 10 कि0ग्रा चावल, 05 कि0ग्रा0 आलू, 01 कि0ग्रा0 नमक, 02 लीटर खाद्य तेल, 02 कि0ग्रा चना, हल्दी, मिर्चा आदि वस्तुऐं सम्मिलित थी। राशन किट 145 परिवारों को प्रदान किया गया। लॉकडाउन से प्रभावित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के दैनिक मजदूर जैसे वेण्डर, पटरी व्यवसायी ,रिक्शा/ई0रिक्शा चालक/मण्डी में सब्जी आदि को लोड/अनलोड करने वाले आदि को एवं ग्रामीण क्षेत्रों के दैनिक मजदूरी करने वाले व्यक्तियों का सर्वे कराकर जनपद के शहरी क्षेत्र के 16447 व्यक्तियों एवं ग्रामीण क्षेत्र के 6248 व्यक्तियों को मिलाकर कुल 22695 पात्र लाभार्थियों को रु0 1000/- प्रति व्यक्ति की दर से कुल 2,26,95000/-रु0 की धनरशि डी0बी0टी0 के माध्यम से उनके खाते में भेजी जा चुकी है तथा शेष का सर्वे सम्बन्धित द्वारा किया जा रहा है। कम्यूनिटी किचेन के द्वारा प्रतिदिन शहरी क्षेत्र के शेल्टर होम में ठहरे हुए व्यक्तियों तथा अन्य जरुरतमंद लोगों को लगभग 900 फूड पैकेट्स/भोजन वितरित किया जा रहा है। इस पर अब तक लगभग 6,38,000/- रुपये की धनराशि का व्यय किया जा चुका है। जनपद में फूड्स शेल का गठन किया गया है, जिसमें भोजन के पैकेट का वितरण उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस कार्य में खाद्य अधिकारियों व उनके टीमों द्वारा लगभग एक दर्जन वाहनों का उपयोग करते हुए 82 स्वैच्छिक (काशी अन्न क्षेत्र, अन्य धार्मिक एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं) संस्थाओं द्वारा तैयार किये गये भोजन के पैकेट को जरुरतमंद लोगों को प्रतिदिन लगभग 17,000 पैकेट्स का वितरण किया जा रहा है। जनपद वाराणसी में अन्य प्रदेश/जनपदों से एवं विभिन्न कारणों से जनपद में रुके हुए व्यक्तियों/मजदूरों को 21 आश्रय स्थलों में क्वारेन्टाईन किये जाने की व्यवस्था की गयी है, जिसके अंतर्गत शहरी क्षेत्र में 14 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 07 आश्रय स्थल स्थापित किये गये है। उक्त आश्रय स्थलों में कुल मिलाकर 900 व्यक्ति ठहरे हुए है। आश्रय स्थलों पर ठहरे हुए प्रत्येक व्यक्ति को बिस्तर, चादर, तौलिया, साबुन, मग/बाल्टी तथा ब्रश एवं टूथपेस्ट आदि की व्यवस्था की गयी है तथा कॉमन किचेन/कम्यूनिटी किचेन के माध्यम से स्वास्थप्रद भोजन की भी व्यवस्था की गयी है। जनपद में स्थित आश्रय स्थलों का संचालन नगर निगम व तीनों तहसीलों-सदर, पिण्डरा तथा राजातालाब के द्वारा किया जा रहा है। इस पर अब तक रु0 12,25,021/- की धनराशि का व्यय किया जा चुका है। दिल्ली,गाजियाबाद आदि स्थानों में औद्योगिक/दैनिक मजदूरी करने वाले व्यक्ति बसों के माध्यम से बिहार राज्य एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के रहने वाले व्यक्ति/परिवारों को भी आश्रय स्थल में व्यवस्थित किया गया तथा उनके रहन-सहन एवं खान-पान की उत्तम व्यवस्था की गयी है।कोविड-19 महामारी से बचाव एवं राहत हेतु बी0एच0यू मेडिकल कॉलेज को कोविड-19 से सम्बन्धित मेडिकल इंक्यूमेन्ट खरीदने के लिए तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 संक्रमण की स्क्रीनिंग हेतु विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे आयोजित कैम्पों के लिए कुल रू0 41,69,960/- की धनराशि दी गयी। उपरोक्त समस्त मदों पर शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी व्यवस्थाओं पर अब तक कुल रू0 3,55,92,302/- की धनराशि जनपद वाराणसी में व्यय की जा चुकी है।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।