अरविंद शर्मा
कानपुर देहात ब्रेकिंग
संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ के नीचे ऊसर में पड़ा मिला नवयुवक का शव।
घटना से फैली सनसनी।
रात को घर से लापता हुआ था नवयुवक।
लाकडाउन में नोयडा से घर लौटा था युवक।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।
युवक के दाहिने गाल व गर्दन में थी खरोंच।
आत्महत्या की भी लग रही सम्भावना।
लेकिन मौके पर नही मिली रस्सी व कपड़ा जिससे लगे कि हुई आत्महत्या।
परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल।
घटनास्थल के पास 4 खाली क्वार्टर भी मिले।
मौके पर पहुंचे सीओ व कोतवाल।
घटना रसूलाबाद थाना क्षेत्र के बंदराहा गांव की घटना।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।