लखनऊ ब्यूरो
श्रमिक को मौत का सौदागर कहनेवाले मंत्री को बरखास्त करो - ओमप्रकाश राजभर
मजदूरों की अहमियत बताते हुए उन्होंने कहा कि सूई से लेकर जहाज तक मजदूर श्रमिक बनाते है,और उसी जहाज पर बैठकर अमीर विदेशों तक जाते है और कोरोना वायरस लेकर आये है । विदेश गए लोग कोरोना लेकर आये और झेल गरीब मजदूर रहे है। हमारे देश के मजदूर भारत को संवारने के लिए अपनी ज़िंदगी खपा देते है,। उन्होंने निंदा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश अपने घर को लौट रहे है 16 मजदूरों के ऊपर से ट्रेन गुजरी और उन सभी की मौत हो गयी,और यूपी भाजपा सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य उन्हें मौत का सौदागर बता रहे है जो शर्मनाक है ।
राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग किया कि ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त करो । जिस गरीब मजदूरों के वोट के बल पर विधायक मंत्री बने है,ऐसे लोगो उस जगह बैठने के लायक नही है जो मजदूरों के प्रति इस तरह सोच रखता हो। सरकार मजदूरों के प्रति कितना संवेदनशील है,पैदल मजदूर अपने घर को लौटने को मजबूर है साफ़ पता चल रहा है। सरकार ने इतना फार्मेलिटी बना दिया है कि अनपढ़ गरीब मजदूर कैसे ऑनलाइन आवेदन करेंगे और वह अपने घर को लौट पाएंगे ।सरकार कोई साधारण रास्ता तैयार करें जिससे हमारे गरीब, मजदूर लाभान्वित हो सकें ।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।