कैलाश सिंह विकाश
सामाजिक संगठनों द्वारा थाना कोतवाली में माक्स और सैनिटाइजर का वितरण
वाराणसी 24 जुलाई, प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार, इलेक्ट्रॉनिक डीलर एसोसिएशन, नीचीबाग बुलानाला व्यापार मंडल, एवं उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के संयुक्त तत्वाधान मे प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार काशी प्रांत के अध्यक्ष श्री तिलक राज मिश्रा, मंत्री, श्री राजेश सोनी, महानगर अध्यक्ष गुलशन कपूर एवं उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि सर्राफ के नेतृत्व में मैदागिन स्थित थाना कोतवाली में करोना कॉल में मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले ड्यूटी रत जांबाज पुलिस कर्मियों के बीच मास्क और सेनीटाइजर का वितरण किया गया। उपरोक्त अवसर पर श्री तिलक राज मिश्रा , राजेश सोनी, गुलशन कपूर, रवि सर्राफ, प्रदीप गुप्ता ने कहा कि पूरे देश के साथ हमारे शहर वाराणसी में जिस प्रकार से कोरोना ने तेजी से अपना पांव पसारना शुरू किया है। उससे अछूता हमारे थाने के पुलिसकर्मी भी नहीं हैं। लगातार दिन रात अपनी ड्यूटी निभाते निभाते हमारे शहर के कई थानों के पुलिसकर्मी भी इस महामारी कोरोना के जद में आ गए हैं। आज हम लोग उनके स्वस्थ होने की दुआ करते हैं। और उनके बीच आकर उनको माक्स और सैनिटाइजर देकर उनका उत्साहवर्धन करते हैं। आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास करता हूं की ऐसे जांबाज पुलिस कर्मी पूरी निष्ठा के साथ कोरोना की महामारी में अपने कर्तव्य को निभाते हुए लोगों में आत्मविश्वास का संचार पैदा करते रहेगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से थाना कोतवाली के co श्री प्रदीप चंदेल, sho प्रमोद कुमार पान्डेय,तिलक राज मिश्र राजेश सोनी रवि सरार्फ गुलसन कपूर प्रदीप गुप्ता किशोर सेठ, कमल कुमार सिंह,गिरिश चंद्र बबलू प्रदीप सोनी बालमकुन्द सेठ सहित कई लोग शामिल थे।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।