कैलाश सिंह विकाश
पूर्व महंत मिथिला शरण के साकेतवास होने पर शोक सभा का आयोजन
वाराणसी। नरसिंह टीला दुर्वासा आश्रम धूपचंडी वाराणसी के पूर्व महंत एवं संचालक मिथिला शरण जी महाराज के साकेतवास हो जाने पर आज शुक्रवार को आश्रम में आश्रम के महन्त संत राजकुमार दास के सानिध्य में शासन के आदेशानुसार एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए संक्षिप्त धार्मिक शोक सभा का आयोजन हुआ गंगा महासभा के अध्यक्ष स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्वामी जी उच्च श्रेणी के संत थे इस अवसर पर साधु-संतों ने गत आत्मा की शांति के लिए शोक प्रकट करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि उन्हें शांति प्रदान करें एवं दुख की इस घड़ी में उनके गृह एवं जनपद के लोगों के इस कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करें संतों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किए पूर्व महंत के इच्छानुसार आश्रम का संचालन एवं राग भोग, पूजा महंत राजकुमार दास उनके दिए निर्देशानुसार करते रहेंगे इस अवसर पर भंडारे का आयोजन हुआ इस अवसर पर स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती, सियाराम दास, राम अभिलाष दास, सर्वेश्वरण शरण,वेदांती जी सहित अन्य संत उपस्थित रहे
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।