मयंक पाण्डेय अमेठी
चोरी की 01अदद मोटरसाइकिल के साथ 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
अमेठी 16 सितंबर 2020 पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन पर अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज उ0नि0 मदन पाल थाना अमेठी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर 2 अभियुक्त राजेन्द्र शर्मा पुत्र नेमचन्द शर्मा उर्फ बरातीलाल व.सागर कौशल पुत्र घनश्याम कौशल को अम्बेडकर तिराहा कस्बा अमेठी से समय करीब 09:30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों के कब्जे से 1 अदद होण्डा शाइन मोटरसाइकिल संख्या यूपी 36 एच 2548 बरामद हुई । मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर बताया कि दिनांक 15.09.2020 को मोहल्ला हनुमन्त नगर कस्बा अमेठी से चोरी किया था ।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त
राजेन्द्र शर्मा पुत्र नेमचन्द शर्मा उर्फ बरातीलाल नि0 अलताबगंज पुरानी बजार निकट जेर मस्जिद कस्बा व थाना जायस जनपद अमेठी , सागर कौशल पुत्र घनश्याम कौशल नि0 अलताबगंज पुरानी बजार निकट जेर मस्जिद कस्बा व थाना जायस जनपद अमेठी के रहने वाले है पुलिस ने
मु0अ0सं0 429/20 धारा 379,411,413 भादवि थाना अमेठी जनपद अमेठी के तहत जेल भेज दिया गया
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।