कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर
प्रेस वार्ता से पहले निकला 2 फीट का घोड़ करायच साप
गोरखपुर। पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा चौरी चौरा थाना क्षेत्र में गिरफ्तार शराब तस्करों के संबंध में प्रेस वार्ता से पहले निकला 2 फीट का घोड़ करायच साप। प्रेस वार्ता शुरू होने वाला ही था पत्रकार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुर्सियों पर बैठे थे पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रेस वार्ता शुरू करने वाले ही थे तभी गार्डन से निकल पिछले दरवाजे होते हुए प्रेस वार्ता जिधर हो रहा था उस तरफ सांप जाने लगा तभी पीछे से सांप सांप होने की आवाज आई पत्रकारों ने साहस का परिचय देते हुए अपने कुर्सी से खड़े होकर सतर्क हो गए हैं 1 फॉलवर ने हिम्मत दिखाते हुए बेत के डंडे से सांप को मार कर अधमरा कर बाहर कर दिया तब जाकर मौजूद पुलिस व पत्रकारों ने राहत की सांस ली तब पत्रकार वार्ता सम्पन हुआ।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।