कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर
प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के उपलक्ष में गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह ने किया श्रमदान
गोरखपुर । प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह समारोह के तहत आज सफाई अभियान के क्रम में गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह ने मुहूईसुधरपु वार्ड के शक्ति नगर कॉलोनी में और महेवा वार्ड के वर्मा कॉलोनी में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ कर आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया इस अवसर पर विधायक विपिन सिंह कहा कि इस समय जब न केवल भारत अपितु पूरा विश्व कोरोना माहमारी से लड़ रहा है ऐसे समय में स्वच्छता का महत्व और बढ़ जाता है और यह हर आम नागरिक का कर्तव्य है कि कम से कम अपने आस - पास साफ - सफाई का पूरा ध्यान दें जब हर व्यक्ति स्वयं इस चीज़ के प्रति जागरूक होगा तो स्वच्छता के जिस अभियान का आह्वाहन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था वह सार्थक हो जाएगा। इस दौरान विधायक विपिन सिंह ने खुद श्रमदान कर कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया।
इस दौरान मुख्य रुप से मण्डल अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, चन्द्रपकाश सिंह गोली, विशाल गुप्ता, निशु गुप्ता, सर्वजीत शाही, रुपेश मौर्या, संजीव नायक, शिशिर त्रिपाठी, मोनू सोनकर, गोविंद निषाद, करन सोनकर समेत कई कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
यह जानकारी विधायक विपिन सिंह के मीडिया प्रभारी वैभव अग्रहरि ने दी।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।