कैलाश सिंह विकास वाराणसी
सांसद और पार्षद ने किया श्रमदान
सेवा सप्ताह के तीसरे दिन काशी के सांसद व देश के मा.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 70 वे जन्मदिवस के शुभ अवसर पर आज 16-9-20 को विशेष स्वच्छता सफाई अभियान के तहत नामित पार्षद अमित जायसवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओ व नगर निगम के सफाईकर्मी संग पांच वार्डो में जमालुद्धीनपुरा,अलईपुरा,काजीसादुल्लापुरा, कमालपुरा व रसूलपुरा सहित विशेष रुप से शैलपुत्री देवी मन्दिर,नागकुआ मन्दिर,शीतला माता मंदिर सहित 8 मंदिरो व प्रमुख चौराहो पर सफाई व चुन्ना छीड़काव किया गया,साथ में आनन्द जायसवाल, अरशद आरफीन , सुशील सोनकर, रामबचन यादव,विनोद चौरसिया,शरद गुप्ता ,राज कुमार व त्रिभुवन केशरी सहित इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियो,सफाई कर्मियो व कार्यकर्ताओ का सादर आभार व बहुत बहुत धन्यवाद !
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।