पुनीत मिश्रा फर्रूखाबाद
फर्रुखाबाद - बाढ़ के पानी से परेशानी
पानी कम होने फैल रही ग्रामीण इलाकों में बीमारी
एक दर्जन से अधिक ग्रामो में भरा है बाढ़ का पानी
बुखार समेत कई संक्रमण रोग तेजी से रहे फैल
स्वास्थ्य विभाग नही दे पा रहा ग्रामीणों को कोई राहत
सीएमओ समेत स्वास्थ्य विभाग की लापरबाही ग्रामीणों पर पड़ रही भारी
सीएमओ जिम्मेदारी से भाग दूसरे कर्मियों पर टालती जिम्मेबारी
तहसील अमृतपुर क्षेत्र के ग्रामो में फैल रही बीमारी
ट्रक और डम्पर की भीषण भिडंत
दोनों के चालकों सहित तीन गभीर रूप से घायल
डम्पर का चालक फतेहपुर सिकरी आगरा का रहने वाला
ट्रक चालक नगला उम्मीद औरैया व हेल्पर बांगरमऊ उन्नाव रहने वाला
घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची
पुलिस नें तीनो को लोहिया अस्पताल भेजा
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के कायमगंज बाईपास जसमई के निकट की घटना
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।