हंसराज शर्मा बलरामपुर
मिशन शक्ति के बावजूद नहीं सुरक्षित हैं महिला
उतरौला(बलरामपुर) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है और अपराध मुक्त प्रदेश के सपने के लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ नई-नई योजनाएं चलाकर अपराधियों में भय का माहौल बनाने का प्रयास लगातार कर रही है। लेकिन अगर हम बात करें कोतवाली उतरौला के चौकी महदेईया के अंतर्गत एक मामला प्रकाश में आया है जहां पर एक महिला मौजूदा जिला पंचायत सदस्य ताहिर शाह व उनके बेटे निसार व अंसार पर मारपीट गाली-गलौज के साथ-साथ बंदूक लेकर दौड़ाने व जान से मारने के प्रयास का आरोप लगा है। ग्रामसभा मुजेहना मेंडुकडीह निवासिनी जाकरुन्निशा ने कोतवाली उतरौला में दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि 05 दिसंबर 2020 समय करीब दस बजे दिन में छोटी-छोटी बातों को लेकर प्रार्थिनी के पुत्र रेहान को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए थप्पड़, घूसा व लात से मारे पीटे तथा विपक्षी निसार व अंसार पुत्रगण ताहिर शाह बन्दूक लेकर जान से मारने की नियत से दौड़ा लिये। पीड़िता के पुत्र को गंभीर चोटें आई हल्ला गुहार सुनकर पीड़िता पहुँची तो आरोपियों ने बदसलूकी करते हुए गंदी गंदी गालियां देते हुए खदेड़ लिया। किसी तरह दबंगों से जान बचाकर कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। सूत्रों की अगर मानें तो ताहिर शाह शातिर और दबंग किस्म का व्यक्ति है। जिसके ऊपर सरकारी पैसे कई लाखों के गबन का मामला भी सूत्र बताते सरकारी राजस्व वसूली का वारंट भी इसके ऊपर है। मगर अपनी ऐन केन प्रकरेण से साफ तौर पर बचा हुआ है और लोगों में अपनी फर्जी रसूख दिखाकर अपना रौब बनाए हुए है। ताहिर शाह के खिलाफ कोई भी गांव का व्यक्ति आवाज उठाता है तो उसे फर्जी मुकदमे में फंसा दिया जाता है जिसके लिए उसने एक अच्छी खासी गांव में टीम बना रखी है।सूत्रों की जानकारी के हिसाब से पुलिस प्रशासन को इसकी जांच करनी चाहिए और सच्चाई सामने लानी चाहिए जिससे लोगों में हो रही चर्चा का खुलासा हो सके। इस मामले के संबंध में जब उपजिलाधिकारी उतरौला व तहसीलदार से जानकारी करने के लिए उनके संपर्क सूत्र पर सम्पर्क किया गया तो उनका फोन नहीं उठा। वहीं जब इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य ताहिर शाह से जानकारी किया गया तो उन्होंने दबंगई पूर्वक बात करते हुए बताया कि मेरे पास तो दर्जनों की संख्या में कट्टा रहता है आपको जो लिखना है लिख दीजिए। उसके तुरंत बाद ही ताहिर शाह के नम्बर से दुबारा वापस फ़ोन आया जिसके माध्यम से गर्मजोशी व धमकी भरे लहज़े में बात किया गया।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।