बलरामपुर से ब्यूरो की रिपोर्ट
आरपीएल प्रीमियम लीग का हुआ भव्य उदघाटन कई टीमें करेंगी प्रतिभाग
बलरामपुर रेहरा बाजार। स्थानीय विकास खण्ड के बी0 पी0 एस इण्टर कालेज खेल मैदान पर गुरुवार से आयोजित किए जा रहे बारह दिवसीय मण्डल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काटकर व गेद हिट कर मुख्य अतिथि पंकज सिंह ने उदघाटन किया।वही कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य सुरेन्द्र नाथ दूबे,सीबी सिंह,दिनेश सिंह,अवधेश पाण्डेय,राघवेंद्र यादव उर्फ नान्हू यादव,पप्पू सिंह,मोनू सिंह ने भी फ़ीता काट कर कमेंट्री बॉक्स का उद्घाटन किया किया।इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजनो से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओ को निखरने का मौका मिलता है।उन्होंने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ्य होता है और स्वस्थ्य शरीर मे स्वस्थय मतिष्क का निवास होता है।उदघाटन मैच ग्वालियर ग्रंट व बढ़या टीम के बीच बारह ओवरो का खेला गया।जिसमे बढया की टीम ने टाँस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।और निर्धारित 12 ओवरो मे मुजफ्फर 26 रन व शनि सिंह 24 रन के सहयोग से 12 ओवर की समाप्ति पर 119 रन का स्कोर खडा कर पायी।जिसमे 120 रन का पीछा करते हुए ग्वालियर ग्रंट की टीम के अरबिंद 59 रन व विक्रांत 23 रन के सहयोग से ग्वालियर ग्रंट की टीम ने 11.4 ओवर में 7 विकट के नुकसान पर 120 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया और जीत दर्ज की।इस दौरान ग्वालियर ग्रंट टीम के खिलाडी अरबिंद को मैन आँफ दा मैच घोषित किया गया।मैच मे बढया टीम के खिलाडी दिग्विजय ने अपनी टीम के लिए 2 व दुर्गेश ने 2 विकट हासिल किया।और ग्वालियर ग्रंट के दीपू ने अपनी टीम के लिए 2 व अतीकुर्रहमान ने 3 विकेट हासिल किए।खेले गए मैच के अम्पायर रूपेश श्रीवास्तव व जय वर्मा उर्फ लल्ला रहे।कॉमेंटेटर शानू सिंह व स्कोरर कृष्णा प्रसाद रहे।इस अवसर पर अभिजीत सिंह,पप्पू सोनी,अनुराग सिंह,मन्टू सिंह,डॉ0 इमरान अहमद,संजय सिंह,शानू यादव,दुर्गविजय (राजा),शुभम सिंह,अमर प्रताप,अरविंद आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।