हंसराज शर्मा ब्यूरो बलरामपुर/कमाल खान
संदिग्धों से पूछताछ जारी
जल्द पकड़े जाएंगे लकड़ी चोर
पचपेड़वा(बलरामपुर)-बब्बू पुत्र बिस्मिल्लाह निवासी ग्राम बकौली द्वारा पचपेड़वा थाना पर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया था किया कि उनका परमिट युक्त 67 बोटा सागौन बिशुनपुर टनटनवा साइड पर रखा हुआ था जिसमें से 15 बोटा 20 फरवरी की रात को किसी ने चोरी कर लिए हैं जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये है।पुनः5 अप्रैल को अब्दुल मन्नान पुत्र वारिस अली ने प्रार्थना पत्र थाने पर देकर अवगत कराया कि वहाब पुत्र छेदी ग्राम बिशुनपुर टनटनवा,उमेश अग्रवाल पुत्र नेमी चंद्र निवासी पचपेड़वा की भी लकड़ियां चोरी हुई हैं।काफी पता करने पर ज्ञात हुआ कि लकड़ी की चोरी आसिफ व हारिश पुत्रगण अज्ञात निवासी बिस्कोहर जनपद सिद्धार्थनगर के रहने वालों ने किया है।इस संदर्भ में जब थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि संदिग्धों से पूछताछ किया जा रहा है।जल्द ही पकड़े जाएंगे लकड़ी चोर।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।