पुनीत मिश्रा फरूखाबाद
फरूखाबाद की बड़ी खबर
लापरवाही ---
फर्रुखाबाद - बड़ी लापरवाही
कोरोना पॉजिटिव निजी अस्पताल में हुआ था भर्ती
सिटी अस्पताल से हालत खराब होने पर 2 तारीख को कानपुर किया रेफर
कानपुर हैलट में कोबिड टेस्ट में निकला कोरोना पॉजिटिव
जिला प्रशासन की निजी अस्पताल को लेकर बड़ी लापरवाही
निजी अस्पताल संचालक मामले को दवाने में जुटे
जिले के अधिकारी मामले पर बने अनजान
अस्पताल स्टाफ को नही कराया गया कोरन्टीन
अस्पताल की लापरबाही पड़ सकती है भारी
कोतवाली सदर क्षेत्र के सिटी अस्पताल का मामला
पुलिस द्वारा किया गया कार्य--
पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा
पुलिस ने अवैध शराब के सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार
आरोपियों के पास से 1385 सीसी शराब के पौवा 1000 खाली सीसी यूरिया लीटर एल्कोहल , बब्बर शेर रेपर ढक्कन सहित आरोपियों को पकड़ा
आरोपी फर्रुखाबाद सहित जनपद एटा के सरकारी ठेकों पर नकली शराब बनाकर थे बेचते
कोतबाली कायमगंज के जिरखापुर अमरूद के बाग से किया गिरफ्तार
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।